विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

सुषमा स्वराज 'ग्लोबल थिंकर्स' की लिस्ट में शामिल, पीएम मोदी ने कहा- 'अपनी मेहनतकश मंत्री पर गर्व'

सुषमा स्वराज 'ग्लोबल थिंकर्स' की लिस्ट में शामिल, पीएम मोदी ने कहा- 'अपनी मेहनतकश मंत्री पर गर्व'
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'फॉरेन पॉलिसी' पत्रिका की ओर से तैयार की गई 'ग्लोबल थिंकर्स ऑफ 2016' सूची में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उन्हें बधाई दी.

सुषमा स्वराज को 'डिसीजन मेकर्स' की श्रेणी में अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच समेत अन्य के साथ जगह दी गई है.

'फॉरेन पॉलिसी' ने कहा, 'यमन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने से लेकर खो चुके पासपोर्ट के बदले नया पासपोर्ट दिलाने में मदद करने तक...सुषमा ने ट्विटर का अति सक्रियता से इस्तेमाल कर अपने लिए 'दि कॉमन ट्वीपल्स लीडर' का नाम कमाया है.' गौरतलब है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सक्रिय लोगों को ट्वीपल कहा जाता है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारी मेहनतकश विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को फॉरेन पॉलिसी ग्लोबल थिंकर्स सूची 2016 का हिस्सा बनते देखकर बहुत गर्व हो रहा है. बधाई.'
  परोपकार का काम करने वाले दंपति अनुपमा और विनीत नायर उन भारतीयों में शामिल हैं, जिन्हें फॉरेन पॉलिसी पत्रिका द्वारा तैयार की गई साल 2016 की ग्लोबल थिंकर्स लिस्ट में जगह दी गई है. जिन अन्य भरतीयों को सूची में जगह दी गई है उसमें नीतेश कादयान, निखिल कौशिक और ग्रैविकी लैब्स के अनिरूद्ध शर्मा और इम्यूनोलॉजिस्ट गुरशरण प्रसाद तलवार शामिल हैं. तलवार ने एक ऐसा टीका विकसित किया है, जो अगले तीन साल में कुष्ठ रोग की दर 65 फीसदी तक घटा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, ग्लोबल थिंकर्स, फॉरेन पॉलिसी, नरेंद्र मोदी, डिसीजन मेकर्स, विदेश मंत्रालय, Sushma Swaraj, Global Thinkers, Foreign Policy, Narendra Modi, Decision Makers, Foreign Ministry