विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2012

नहीं चलेगी यह सरकार, कभी भी हो सकते हैं चुनाव : सुषमा

नहीं चलेगी यह सरकार,  कभी भी हो सकते हैं चुनाव : सुषमा
भोपाल: केंद्र की यूपीए सरकार पर तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि यह सरकार संसद में बहुमत खो चुकी है और संसद का शीत्रकालीन सत्र भी पूरा नहीं कर पाएगी।

सुषमा स्वराज ने स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित युवा बाइक रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर धरती तो क्या, आकाश और पाताल को भी नहीं छोड़ा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल के दौरान सरकार द्वारा धरती पर 76 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया, जबकि आकाश में उन्होंने तरंगें बेचकर 1.76 लाख करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला किया और अब पाताल में जाकर 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला कर डाला। उन्होंने कहा कि 'त्रिलोक' में घोटाला करने वाली यह पहली सरकार है।

खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी निवेश का विरोध करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि तत्कालीन वित्तमंत्री तथा वर्तमान में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विश्वास दिलाया था कि इस मामले में सभी दलों से विचार-विमर्श किया जाएगा, लेकिन संसद में दिए गए आश्वासन से विश्वासघात करने वाली इस सरकार को एफडीआई के मामले में बीजेपी कभी समर्थन नहीं देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, यूपीए सरकार, मध्यावधि चुनाव, लोकसभा चुनाव 2014, बीजेपी, Sushma Swaraj, UPA, Midterm Polls, Lok Sabha Polls 2104, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com