विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

सुषमा स्वराज ने कैंसर पीड़ित पाकिस्तानी महिला को मेडिकल वीजा का आश्वासन दिया

सुषमा ने फैजा तनवीर नाम की इस महिला को मेडिकल वीजा जारी करने के फैसले की जानकारी टि्वटर पर दी.

सुषमा स्वराज ने कैंसर पीड़ित पाकिस्तानी महिला को मेडिकल वीजा का आश्वासन दिया
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक मानवीय कदम के तहत कैंसर पीड़ित एक पाकिस्तानी महिला को भारत में इलाज के लिए वीजा का आश्वासन दिया. सुषमा ने फैजा तनवीर नाम की इस महिला को मेडिकल वीजा जारी करने के फैसले की जानकारी टि्वटर पर दी.

यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज ने फिर जीता दिल, पाकिस्तान से आने वाली बहू-बेटियों का स्वागत है

उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत के स्वतंत्रता दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. हम आपको भारत में आपके उपचार के लिए वीजा दे रहे हैं.'
  फैजा ने सुषमा से मेडिकल वीजा दिए जाने का आग्रह किया था. उसने कहा था कि उसे यह वीजा देने से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि भारत अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने वाला है.

VIDEO : सुषमा ने सुनी पाकिस्तानी नागरिक की फरियाद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com