पठानकोट हमला : सुषमा ने पूर्व-राजनयिकों, पूर्व विदेश सचिवों के साथ पाक पर रणनीति की चर्चा की

पठानकोट हमला : सुषमा ने पूर्व-राजनयिकों, पूर्व विदेश सचिवों के साथ पाक पर रणनीति की चर्चा की

नई दिल्ली:

पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकवादी हमले के एक दिन बाद सरकार ने रविवार को पाकिस्तान में कार्यरत रहे पूर्व राजनयिकों और पूर्व विदेश सचिवों के साथ पड़ोसी देश को लेकर रणनीति पर चर्चा की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में यह विचार-विमर्श किया, जिसमें एसके लांबा, जी पार्थसारथी, श्याम सरण, शिवशंकर मेनन, सत्यब्रत पॉल, शरद सभरवाल और टीसीए राघवन शामिल हुए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विदेश मंत्रालय ने इस असामान्य बैठक का ब्योरा नहीं दिया और इसे केवल 'पाकिस्तान के बारे में रणनीति पर कूटनीतिक विचार-विमर्श' कहा। यह चर्चा पठानकोट आतंकी हमले का भारत-पाक वार्ता पर संभावित असर को लेकर बहस के बीच हुई।