विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2014

सुषमा स्वराज ने मोदी-नवाज की मुलाकात की संभावना को खारिज नहीं किया

सुषमा स्वराज ने मोदी-नवाज की मुलाकात की संभावना को खारिज नहीं किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस महीने न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात को खारिज नहीं किया है। स्वराज ने सोमवार को कहा कि परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार प्रतिक्रिया देगी।

अपने मंत्रालय के 100 दिन के कामकाज पर बात करते हुए स्वराज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में सरकार पाक के साथ बातचीत की पूर्वनिर्धारित मानसिकता के साथ नहीं जा रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'परिस्थिति के अनुसार ही हम कोई प्रतिक्रिया देंगे। हम पूर्व निर्धारित मानसिकता के साथ नहीं जा रहे हैं।'

बहरहाल, पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर भावी रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'कूटनीति में कभी पूर्ण विराम नहीं होता। इसमें हमेशा अल्प विराम होते हैं और इन सब के बाद, लोग सदा आगे बढ़ते हैं। राजनय यात्रा में कोई पूर्ण विराम नहीं होता।'

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कश्मीर के अलगाववादी गुटों के नेताओं से पाक उच्चायुक्त की मुलाकात के बाद भारत ने विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भारत-पाक वार्ता, नवाज शरीफ, नरेंद्र मोदी, मोदी-नवाज मुलाकात, Sushma Swaraj, Indo-Pak Talks, Nawaz Sharif, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com