विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में नौकरी गंवा चुके भारतीय कामगारों से 25 सितंबर तक लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं किए गए बकाये का दावा अपने नियोक्ताओं के पास दायर करें और 25 सितंबर से पहले घर वापस आ जाएं. उन्होंने कहा कि जो भारतीय श्रमिक 25 सितंबर तक वापिस नहीं लौटेंगे, उन्हें वहां अपने रहने, खाने और वापिस आने की व्यवस्था खुद करनी होगी.
स्वराज ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि जनरल वीके सिंह सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों की समस्या को सुलझाने के लिए दो बार वहां गए थे. वह सऊदी अरब से वापिस लौट आए हैं. जो श्रमिक कम्पनियां बंद होने के कारण निकाल दिए गए हैं, उनको मेरी यह सलाह है की वह अपने अपने क्लेम दर्ज करवा कर भारत लौट आएं. सऊदी सरकार जब उन कंपनियों के साथ फैसला करेगी तो आपके क्लेम की राशि भी दिलवाएंगे.
भारतीय विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि क्लेम तय होने में समय लगता है. तब तक वहां रहना आपके लिए उचित नहीं होगा. इसलिए आप क्लेम दर्ज करवा कर 25 सितंबर तक भारत वापिस आ जाएं. जो भारतीय श्रमिक 25 सितंबर तक वापिस नहीं लौटेंगे, उन्हें वहां अपने रहने, खाने और वापिस आने की व्यवस्था खुद करनी होगी.
स्वराज ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि जनरल वीके सिंह सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों की समस्या को सुलझाने के लिए दो बार वहां गए थे. वह सऊदी अरब से वापिस लौट आए हैं. जो श्रमिक कम्पनियां बंद होने के कारण निकाल दिए गए हैं, उनको मेरी यह सलाह है की वह अपने अपने क्लेम दर्ज करवा कर भारत लौट आएं. सऊदी सरकार जब उन कंपनियों के साथ फैसला करेगी तो आपके क्लेम की राशि भी दिलवाएंगे.
जनरल वी के सिंह सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों की समस्या को सुलझाने के लिए दो बार वहां गए थे. वह सऊदी अरब से वापिस लौट आए हैं. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 23, 2016
जो श्रमिक कम्पनियाँ बंद होने के कारण निकाल दिए गए हैं उनको मेरी यह सलाह है की वो अपने अपने क्लेम दर्ज करवा कर भारत लौट आएं /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 23, 2016
सऊदी सरकार जब उन कंपनियों के साथ फैसला करेगी तो आपके क्लेम की राशि भी दिलवाएंगे. /3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 23, 2016
भारतीय विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि क्लेम तय होने में समय लगता है. तब तक वहां रहना आपके लिए उचित नहीं होगा. इसलिए आप क्लेम दर्ज करवा कर 25 सितंबर तक भारत वापिस आ जाएं. जो भारतीय श्रमिक 25 सितंबर तक वापिस नहीं लौटेंगे, उन्हें वहां अपने रहने, खाने और वापिस आने की व्यवस्था खुद करनी होगी.
क्लेम तय होने में समय लगता है. तब तक वहां रहना आपके लिए उचित नहीं होगा. इसलिए आप क्लेम दर्ज करवा कर 25 सितंबर तक भारत वापिस आ जाएं. /4
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 23, 2016
गौरतलब है कि सऊदी अरब में नौकरी चले जाने से करीब 10 हजार भारतीय मुश्किल में घिरे थे. खाड़ी देशों में आई मंदी की वजह से बेरोजगार हुए इन लोगों को महीनों से वेतन नहीं मिला, और कइयों को खाने तक लाले थे. इस खबर के बाद भारत सरकार हरकत में आई, और भारतीय की मदद के लिए विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह को वहां भेजा गया. भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद सऊदी प्रशासन ने भी भारतीय मजजूदों की मदद का आश्वासन दिया. हालांकि इसके बावजूद अब भी हजारों की संख्या में भारतीय मजदूर वहीं मौजूद हैं.जो भारतीय श्रमिक 25 सितंबर तक वापिस नहीं लौटेंगे, उन्हें वहां अपने रहने, खाने और वापिस आने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. /5
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 23, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं