सुशील मोदी ने कहा- बिहार में 901 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितम्बर को प्रदेश से जुड़ी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 901 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे.

सुशील मोदी ने कहा- बिहार में 901 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (फाइल मोदी)

पटना:

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितम्बर को प्रदेश से जुड़ी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 901 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ करेंगे. सुशील मोदी ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ रुपये की लागत से 193 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन के साथ ही बांका में ही 131 करोड़ रुपये की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री इसी दिन 136 करोड़ रुपये की लागत से पूर्वी चम्पारण के सुगौली में एक नये एलपीजी प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी सम्बोधित करेंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बिहार चुनाव : RJD के कृष्ण और अर्जुन



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)