
बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत मामले (Sushant Rajput Case) में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. मामले की सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कुछ ही देर बाद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi )ने ट्वीट किया कि हमारा रुख सही साबित हुआ. गौरतलब है कि सुशांत सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका दिया है. शीर्ष अदालत ने मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी यानी CBI (CBI Probe) को सौंप दी है. महाराष्ट्र सरकार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच का विरोध कर रही थी और उसने कहा था कि जांच मुंबई पुलिस के पास ही रहने दी जाए.
सुशांत केस की CBI जांच के SC के निर्णय से बिहार में खुशी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया है. फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि मामले की जांच CBI करेगी. कोर्ट ने पटना में दर्ज FIR को सही ठहराया है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार में दर्ज FIR के आधार पर सुशांत सिंह की मौत के मामले में सीबीआई को जांच जारी रखने की इजाजत देने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. हमारा स्टेंड सही साबित हुआ.'
We welcome the decision of Supreme Court to allow CBI to continue with its probe of Sushant death case on the basis of FIR filed in Bihar.Our stand vindicated.#SushantSingRajput
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 19, 2020
गौरतलब है कि सुशांत के परिवार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें रिया पर सुशांत के साथ वित्तीय घोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया था. दूसरी ओर रिया ने केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी, उनकी इस याचिका का बिहार सरकार ने विरोध किया था.
सुशांत सिंह राजपूत केस में 'सुप्रीम' फैसला: CBI करेगी जांच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं