
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बांग्लादेश-भारत संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की चौथी बैठक में हिस्सा लेने के लिए सितंबर के पहले पखवाड़े में ढाका जाएंगी. ढाका ट्रिब्यून की रपट के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रृंगला ने सोमवार को ढाका में एक बैठक के दौरान बांग्लादेश के विदेश मंत्री शाहिदुल हक को सुषमा के दौरे के बारे में सूचित किया. अभी दौरे की अंतिम तारीख तय नहीं है. यह सुषमा स्वराज की बांग्लादेश की दूसरी यात्रा है.
यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ आज राज्यसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगा विपक्ष...
जेसीसी बैठक में इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों के क्रियान्वन और प्रगति की समीक्षा की जाएगी. समाचार पत्र ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा कि दोनों पक्ष सुषमा के दौरे की अंतिम तिथि तय करने पर काम कर रहे हैं. सितंबर के दूसरे पखवाड़े में वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेंगी.
Video : सुषमा का राहुल पर तंज
बांग्लादेश आम चुनाव के बारे में श्रंगला ने संवाददाताओं से कहा, "हम सभी लोकतांत्रिक हैं. हम सभी को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर भरोसा है.'
इनपुट : आईएनएस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं