विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने चार नई रेलगाड़ियों की घोषणा की

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने चार नई रेलगाड़ियों की घोषणा की
  • इसमें एक अनारक्षित और तीन आरक्षित श्रेणी की ट्रेन होंगी
  • अंत्योदय, हमसफर और उदय नाम से नई रेलगाड़ियां चलेंगी
  • ये रेलगाड़ियां अगले कुछ महीने में संचालित होंगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वडोदरा: केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने चार नई श्रेणियों के रेलगाड़ी की घोषणा की, जिसमें एक अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए है और तीन रेलगाड़ियां आरक्षित श्रेणी के तहत होंगी. ये रेलगाड़ियां अगले कुछ महीने में संचालित होंगी.

प्रभु ने कहा, 'अनारक्षित श्रेणी के तहत नई रेलगाड़ी चलाने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ‘अंत्योदय श्रेणी’ के लोग भी रेलगाड़ी से सफर कर सकें.' नगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन रेलवे और एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा के बीच गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में सहमति पत्र पर दस्तखत होने के अवसर पर मंत्री बोल रहे थे.

उन्होंने कहा, 'यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण है कि इस (अंत्योदय) श्रेणी के लोगों को यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाए.' प्रभु ने कहा, 'अंत्योदय एक्सप्रेस लंबी दूरी की, पूरी तरह अनारक्षित, सुपर फास्ट ट्रेन सेवा है, जिसे आम आदमी के लिए शुरू किया जा रहा है और यह भीड़भाड़ वाले मार्ग पर चलाई जाएगी.' मंत्री के मुताबिक रेलवे लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में दो से चार ‘दीन दयालु’ कोच भी जोड़ेगी, ताकि अनारक्षित श्रेणी के ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे.

प्रभु ने कहा, 'दूसरी रेलगाड़ियां हमसफर हैं, जो पूरी तरह थर्ड एसी रेलगाड़ी है. तेजस श्रेणी की रेलगाड़ियां 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी, जिसमें स्थानीय व्यंजन, वाई-फाई और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.' मंत्री ने कहा, 'अंतिम श्रेणी की रेलगाड़ी है उदय (उत्कृष्ट डबल डेकर एयर कंडीशंड यात्री) जो रात में चलने वाली रेलगाड़ियां हैं और यह भीड़भाड़ वाले मार्ग पर चलेंगी, जिससे 40 फीसदी तक क्षमता बढ़ेगी.'

उन्होंने कहा, 'यह पूरे देश में रेल की सेवा बढ़ाने का प्रयास है. रेल मंत्रालय नहीं चाहता कि राज्य के मुख्यमंत्री रेल बजट पेश करने की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली आएं ताकि बजट में उनके राज्य की मांग को शामिल किया जा सके.'

बीजेपी नेता ने कहा, 'अब रेल मंत्रालय सभी राज्य सरकारों से संपर्क कर रहा है, ताकि रेलवे से हाथ मिलाकर संयुक्त रूप से कंपनियां शुरू करें जो संबंधित राज्यों में परियोजनाओं को लागू कर सकें.'

प्रभु ने कहा कि वडोदरा और अहमदाबाद के बीच विशेष रेलगाड़ी का नाम ‘संकल्प एक्सप्रेस’ होगा. विशेष रेलगाड़ी को वडोदरा के सांसद रंजनबेन भट्ट और गुजरात के मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में 14 अगस्त को हरी झंडी दिखाई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश प्रभु, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, रेलवे, भारतीय रेल, नई ट्रेन, Suresh Prabhu, Railways, Indian Rail, New Trains
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com