विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2012

ए राजा और सुरेश कलमाडी की संसदीय पैनल में वापसी से उठे सवाल

ए राजा और सुरेश कलमाडी की संसदीय पैनल में वापसी से उठे सवाल
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ खेलों और 2-जी स्पेक्ट्रम के अलग−अलग घोटालों के सिलसिले में कई दिन जेल में रह चुके सुरेश कलमाडी और ए राजा की संसदीय पैनलों में वापसी पर सब हैरान हैं। ए राजा को ऊर्जा के पैनल में जगह मिली है, जबकि सुरेश कलमाडी को विदेशी मामलों के पैनल में जगह मिली है।

31 तारीख को इन पैनलों का पुनगर्ठन हुआ और 1अक्तूबर को इनकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई। पैनलों के सदस्य उनकी पार्टियों की तरफ से तय किए जाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suresh Kalmadi, A Raja, Parliamentary Committees, सुरेश कलमाडी, ए राजा, संसदीय कमेटी