
नारायण साईं की फाइल तस्वीर
सूरत:
आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं पर लगे बलात्कार के आरोप की जांच कर रही सूरत की डीसीपी शोभा भूतड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है।
मध्य प्रदेश से नारायण के एक समर्थक ने डीसीपी शोभा को फोन पर धमकी दी कि अगर उन्होंने नारायण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई की, तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।
पुलिस के आला अधिकारियों से सलाह लेने के बाद डीसीपी शोभा भूतड़ा ने उमरा पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है। डीसीपी शोभा को यह कथित धमकी 2 बार 16 और 18 अक्टूबर को दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नारायण साईं, आसाराम बापू, सूरत डीसीपी, नारायण साईं यौन उत्पीड़न केस, Narayan Sai, Asaram Bapu, Sexual Assault Case, Surat DCP