सिक्किम में डांग मार गुरुद्वारे को हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

अमृत पाल नाम के एक शख्स ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर गुरुद्वारे को तोड़ने से रोकने की मांग की है.

सिक्किम में डांग मार गुरुद्वारे को हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

दुबई स्थित गुरुद्वारा में आए समुदाय के लोग. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सिक्किम के गंगटोक में डांग मार गुरुद्वारे को हटाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. अमृत पाल नाम के एक शख्स ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर गुरुद्वारे को तोड़ने से रोकने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि सिक्किम सरकार इस गुरुद्वारे को तोड़ना चाहती है. साथ ही यह मांग भी की गई है कि राज्य सरकार गुरुद्वारे को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना पहुंचाए और उसमें पूजा करने की इजाजत भी दे.

याचिका में कहा गया है कि ये मान्यता है कि गुरु नानक वहां गए थे, तब लोगों ने कहा था कि पानी की समस्या है.

यह भी पढ़ें : झारखंड में आनंद मैरिज एक्ट लागू, तीन राज्यों में हो चुका है यह एक्ट लागू

ऐसे में गुरु ने वहां डांग मारी और वहां पानी आ गया. ये गुरुद्वारा 1970 में बना था. 
VIDEO: गुरुद्वारा का सामाजिक पहलू

इससे पहले शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी गुरु डांग मार गुरुद्वारे के मामले पर गृह मंत्रालय से एडवाइजरी जारी करने की अपील की थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com