
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में वायुप्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब बच्चे अस्पतालों में नजर आएंगे। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने पिछले 10 सालों में कोई काम नहीं किया है।
2005 में कोर्ट ने ईस्टन और वेस्टन कोरिडोर बनाने का आदेश दिया था ताकि भारी वाहनों को दिल्ली में आने की जरूरत न पड़े और वे बाहर से ही गुजर जाएं।
कोर्ट ने कहा कि हमने 10 साल पहले आदेश दिया था, अगर आप कर सकते हैं तो करें नहीं तो अपने आदेश पर अमल कराना हमें आता है। इस मामले में अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं