विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2018

हलाला-बहुविवाह के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाली शबनम रानी पर एसिड अटैक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार से मांगा जवाब

शबनम की ओर से दी गई याचिका में सुरक्षा और बेहतर इलाज की मांग की गई है. कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 17 सितंबर को करेगा.

हलाला-बहुविवाह के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाली शबनम रानी पर एसिड अटैक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार से मांगा जवाब
फाइल फोटो
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डिप्टी गंज पुलिस चौकी के पास हलाला और बहुविवाह के खिलाफ याचिका देने वाली  शबनम रानी पर हुए एसिड अटैक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. पीड़िता ने अपने देवर पर अटैक का आरोप लगाया है. महिला को जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. दिल्ली ओखला निवासी शबनम रानी का विवाह अगौता के जौलीगढ़ में मुजम्मिल से हुआ था. शबनम के 3 बच्चे भी हैं. शादी के बाद मुजम्मिल ने शबनम को तलाक दे दिया. तलाक की वजह शबनम अपने देवर पर बुरी नियत रखने और हलाला करने का दबाव बताती है. शबनम का कहना है कि उनके पति भी इसमें  शामिल थे, मगर शबनम ने हलाला मंजूर नहीं किया जिस पर उसके ऊपर अत्याचार बढ़ गया. शबनम ने हलाला और बहुविवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी. तब  ये मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया.

सम्भल में हलाला केस : पति-ससुर और दो मौलवियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज

फिलहाल शबनम को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. शबनम की ओर से दी गई याचिका में सुरक्षा और बेहतर इलाज की मांग की गई है. कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 17 सितंबर को करेगा.

बहुविवाह और हलाला के खिलाफ दायर याचिका पर SC का केंद्र को नोटिस​

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: