फाइल फोटो
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में बैलों को काबू में करने संबंधी विवादास्पद खेल 'जल्लीकट्टू' के आयोजन पर लगा प्रतिबंध हटाने की केन्द्र की अधिसूचना पर लगाई रोक हटाने से इनकार कर दिया है।
अदालत ने कहा, आदेश में बदलाव की जरूरत नहीं
जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस एनवी रमण की बेंच ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार की अधिसूचना पर रोक लगाने संबंधी सोमवार के आदेश में किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता नहीं है। बेंच ने कहा कि वह इस तर्क से प्रभावित नहीं है कि इस न्यायालय की देखरेख में जल्लीकट्टू के आयोजन की अनुमति दी जानी चाहिए।
कुछ लोगों ने इस बारे में याचिकाएं दायर की थीं
जल्लीकट्टू के आयोजन के लिये तमिलनाडु के कुछ निवासियों ने नयी याचिकायें दायर की थीं। इनमें इसके आयोजन पर कल लगायी गयी रोक हटाने का अनुरोध करते हुये कहा गया था कि राज्य में सदियों पुरानी इस सांस्कृतिक परंपरा को जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए।
अदालत ने कहा, आदेश में बदलाव की जरूरत नहीं
जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस एनवी रमण की बेंच ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार की अधिसूचना पर रोक लगाने संबंधी सोमवार के आदेश में किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता नहीं है। बेंच ने कहा कि वह इस तर्क से प्रभावित नहीं है कि इस न्यायालय की देखरेख में जल्लीकट्टू के आयोजन की अनुमति दी जानी चाहिए।
कुछ लोगों ने इस बारे में याचिकाएं दायर की थीं
जल्लीकट्टू के आयोजन के लिये तमिलनाडु के कुछ निवासियों ने नयी याचिकायें दायर की थीं। इनमें इसके आयोजन पर कल लगायी गयी रोक हटाने का अनुरोध करते हुये कहा गया था कि राज्य में सदियों पुरानी इस सांस्कृतिक परंपरा को जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं