विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2019

डॉक्टरों की हड़ताल: सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश जारी करने से किया इनकार, अब जुलाई में होगी सुनवाई

डॉक्टरों की हड़ताल के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई भी आदेश जारी करने से इनकार किया है.

डॉक्टरों की हड़ताल: सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश जारी करने से किया इनकार, अब जुलाई में होगी सुनवाई
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

कोलकाता में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में देश भर में चल रही  डॉक्टरों की हड़ताल  के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई भी आदेश जारी करने से इनकार किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में कहा कि चूंकि कोलकाता में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो चुकी है, इसलिए मामले की जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं है. इस मामले में लंबित बड़े मुद्दे पर छुट्टियों के बाद उचित बेंच शुरू करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश के लिए सभी पक्षों से राय लेनी जरूरी है.

डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर कुमार विश्वास का ममता बनर्जी पर निशाना, Tweet हुआ वायरल


कोलकाता में डॉक्टर पर हमले के विरोध में देश भर में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब जुलाई में सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर सवाल बड़ा है. इस मामले में इसको लेकर विस्तृत सुनवाई करेंगे. कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर की हड़ताल खत्म हो गई है इस लिए इस मामले की जल्द सुनवाई की जरूरत नही है. सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया कि देश भर में डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर विस्तृत सुनवाई कर आदेश जारी करेंगे.

डॉक्टरों की हड़ताल: 300 डॉक्टरों का इस्तीफा, ममता और केंद्र में वार-पलटवार, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि हम आज ही आदेश जारी नहीं कर सकते. सभी राज्यों के हिसाब से देखना होगा. पुलिस बल कितनी है कैसे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी इसको लेकर सुनवाई की जरूरत है. दअरसल, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने देश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ ही कोलकाता मेडिकल कालेज में डॉक्टर पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश देने की भी मांग की गई है.

बंगाल में 300 डॉक्टरों का इस्तीफा, 17 जून को पूरे देश में डॉक्टर करेंगे हड़ताल


बता दें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई. डॉक्टरों के संयुक्त मोर्चा के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा था कि डॉक्टर काम पर लौटेंगे, क्योंकि वह राज्य सरकार को वादे लागू करने के लिए कुछ समय देना चाहते हैं. नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शासकीय निकाय की बैठक के बाद उन्होंने कहा था, 'मुख्यमंत्री के साथ हमारी मुलाकात और चर्चा सफल रही. हर चीज पर विचार करते हुए हमें उम्मीद है कि सरकार चर्चा के मुताबिक मुद्दे का समाधान करेगी.'

VIDEO: बंगाल में हड़ताली डॉक्टर काम पर लौटे, सात दिन चली हड़ताल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
डॉक्टरों की हड़ताल: सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश जारी करने से किया इनकार, अब जुलाई में होगी सुनवाई
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com