विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2013

निचली अदालतों से SC ने कहा, रेप केस में समझौता ठीक नहीं

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि बलात्कार के मामलों में समझौता नहीं हो सकता और न ही इन्हें क्षमा किया जा सकता है फिर चाहे पीड़ित ने ही क्यों न अपराध के आरोपी को माफ कर दिया हो।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सतशिवम की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने अपने फैसले में कहा कि यदि इस तरह के मामलों में समझौते होते हैं तो वे अवैध हैं और निचली अदालतों द्वारा असाधारण मामलों में जघन्य अपराधों के लिए सजा कम करने के प्रावधानों का लापरवाही से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि हाल के समय में बलात्कार के मामले बढ़ने के बावजूद निचली अदालतों में बलात्कारी व पीड़ित के बीच समझौते के आधार पर इस तरह के अपराधों के लिए समझौतों की इजाजत देने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, बलात्कार, रेप, Suprme Court, Rape, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com