विज्ञापन
This Article is From May 01, 2012

तिवारी को करवाना होगा डीएनए टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: पितृत्व विवाद में फंसे वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्हें डीएनए टेस्ट कराना ही होगा। कोर्ट ने कहा अब उनका पास इसके अलावा कोई दूसरा चारा नहीं रह गया है।

कोर्ट ने यह भी कहा कि केस की सुनवाई के दौरान तिवारी कई बार गायब रहे हैं और उनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि वह कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं जबकि कोर्ट ने साफ किया हुआ है कि सुनवाई के दौरान उनके अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Verdict In ND Tiwari Paternity Case, ND Tiwari, पितृत्व विवाद में एनडी तिवारी पर फैसला, एनडी तिवारी, तिवारी पितृत्व विवाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com