विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

लैंडफिल साइट्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- कुतुब मीनार से भी ऊंचा कूड़े का ढेर

लैंडफिल साइट्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- कुतुब मीनार से भी ऊंचा कूड़े का ढेर
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में गंदगी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने लैंडफिल साइट्स पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन साइट्स पर कूड़े का ढेर 45 मीटर तक पहुंचा हुआ है. लगता है कि कुतुब मीनार से भी ऊंचा है. हालांकि वकीलों ने उसी वक्त कोर्ट को बताया कि कूड़े का ढेर इतना ऊंचा नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि इलाके के विधायक क्या कर रहे हैं? वे भी जनता के प्रतिनिधि हैं. उन्हें कूड़े को लेकर काम करना चाहिए.

दिल्ली सरकार ने कहा कि विधायक का यह काम नहीं है. चार करोड़ का फंड विधायक को दूसरी चीजों पर खर्च करना होता है.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ सेक्रेट्री एमिक्स क्यूरी के सहयोग से निगमों के साथ बैठक करेंगे. इसमें इलाके के विधायक भी शामिल होंगे. स्टेटस रिपोर्ट 8 नवंबर तक दाखिल करनी होगी. 11 नवंबर को अगली सुनवाई होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, गंदगी का ढेर, लैंडफिल साइट्स, Delhi, सुप्रीम कोर्ट, Landfill Sites