
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को 4 साल की सजा.
10 साल तक कोई चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगी शशिकला.
जस्टिस पिंकी चंद्रा और न्यायाधीश अमिताव रॉय ने सुनाया फैसला.
1. सुप्रीम कोर्ट का कमरा नंबर छह मंगलवार सुबह 9:30 बजे खुला. जज साहब की अनुमति से 10.30 बजे मामले की कार्यवाही शुरू हुई.
2. पहली नजर में कोर्ट के अंदर का माहौल मद्रास हाईकोर्ट की तरह था, क्योंकि वहां ज्यादातर वकील तमिलनाडु के थे. साथ ही फैसला सुनने आए लोग भी इसी राज्य से आए थे.
3. सुनवाई के वक्त याचिककर्ता सुब्रमण्यम स्वामी और कर्नाटक के वकील दुष्यंत दवे आगे की पंक्ति में बैठे थे.
4. करीब 10.25 बजे कोर्ट के कर्मचारी कमरे में दाखिल होते हैं. उनके पास फैसले की कॉपी एक सील बंद पैकेट में होती है.
5. सुबह 10.32 बजे दो जज कमरे में दाखिल होते हैं.
6. जजों के आते ही कोर्ट मास्टर्स सील बंद फैसले की कॉपी को खोलते हैं.
7. जस्टिस पिंकी चंद्रा घोष कहती है, यह एक बहुत बड़ा फैसला है.
8. इसके बाद जस्टिस पिंकी चंद्रा और न्यायाधीश अमिताव रॉय आपस में कुछ बातें करते हैं.
9. जस्टिस पिंकी चंद्रा घोष कहती हैं, हम एक तरह से हाईकोर्ट के फैसले को स्थापित कर रहे हैं और निचली अदालत के फैसले को बहाल कर रहे हैं. हम इस मामले में आरोपी रहीं जयललिता के केस को खत्म करते हैं. वहीं मामले में दूसरे, तीसरे और चौथे आरोपी को दोषी करार दिए जाते हैं. ये सभी तत्काल सरेंडर करें. मालूम हो कि इन्हीं तीन दोषियों में शशिकला भी एक हैं.
10. इसके तत्काल बाद कोर्ट में बैठे मीडियाकर्मी वहां से उठकर बाहर खबर फ्लैश करने के लिए चले जाते हैं. इसी बीच वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे जजों को धन्यवाद कहते हैं. इसके साथ ही कोर्ट की सुनवाई खत्म हो जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
VK Sasikala, VK Sasikala Convicted, VK Sasikala Supreme Court, Sasikala DA Case, Jayalalithaa, Supreme Court Judges, वीके शशिकला, अधिक संपत्ति मामला, शशिकला, सुप्रीम कोर्ट