
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बहुविवाह और हलाला के खिलाफ दायर एक और याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को मुख्य मामले के साथ जोड़ा. अब इस याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ सुनवाई करेगी. इससे पहले इस मामले में पांच याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बहुविवाह- हलाला को असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली 20 साल की शबनम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बहुविवाह और हलाला को असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग की है.
याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) आवेदन अधिनियम, 1937 की धारा 2 को संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21 और 25 का उल्लंघन करने वाला घोषित किया जाए, क्योंकि यह बहु विवाह और निकाह हलाला को मान्यता देता है. भारतीय दंड संहिता, 1860 के प्रावधान सभी भारतीय नागरिकों पर बराबरी से लागू हों.
VIDEO: बहुविवाह और हलाला के खिलाफ दायर याचिका पर SC का केंद्र को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बहुविवाह- हलाला को असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली 20 साल की शबनम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बहुविवाह और हलाला को असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग की है.
याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) आवेदन अधिनियम, 1937 की धारा 2 को संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21 और 25 का उल्लंघन करने वाला घोषित किया जाए, क्योंकि यह बहु विवाह और निकाह हलाला को मान्यता देता है. भारतीय दंड संहिता, 1860 के प्रावधान सभी भारतीय नागरिकों पर बराबरी से लागू हों.
VIDEO: बहुविवाह और हलाला के खिलाफ दायर याचिका पर SC का केंद्र को नोटिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं