सुप्रीम कोर्ट ने FTII मुद्दे में दखल से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने FTII मुद्दे में दखल से किया इनकार

प्रदर्शन करते छात्र (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने FTII के मुद्दे पर अदालत के हस्तक्षेप की मांग को ठुकरा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और छात्रों के बीच FTII विवाद पर दखलअंदाजी करने से मना करते हुए इस सिलसिले में एक जनहित याचिका को रद्द किर दिया है।

वहीं एफटीआईआई के छात्र अब अपनी मांगें मनवाने के लिए भूख हड़ताल पर जाने की सोच रहे हैं। एनडीटीवी से बात करते हुए एफटीआईआई छात्रों के प्रवक्ता ने बताया की 3 महीने से हो रहे इस विवाद के समाधान के लिए छात्र भूख हड़ताल पर जा सकते हैं।

5 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठे एफटीआईआई इंस्टीट्यूट के शिक्षक अभिजीत दास से मिलने आज एफटीआईआई निदेशक प्रशांत पथ्राबे पहुंचे।

हड़ताली शिक्षकों की मांग है कि टीवी अभिनेता और बीजेपी सदस्य गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर तीन महानों से हो रहे विवाद का हल निकले।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अभिजीत दास एफटीआईआई के प्रोडक्शन और डिज़ाइन डिपार्टमेंट में कॉनट्रेक्ट पर नियुक्त हैं। आंदोलनकारी छात्र गवर्निंग काउंसिल के पुनर्गठन की मांग का समर्थन कर रहे हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने अभिजीत दास को FTII में कानूनी व्यवस्था बरकरार रखने के लिए चेतावनी दी है।