विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2018

दिल्ली में भूख से 3 बहनों की मौत के केस पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार,याची से कहा-हाई कोर्ट क्यों नहीं गए

दिल्ली में डेढ़ महीने पहले भूख से तीन बच्चों की मौत पर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इन्कार कर दिया है.

दिल्ली में भूख से 3 बहनों की मौत के केस पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार,याची से कहा-हाई कोर्ट क्यों नहीं गए
सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: दिल्ली में डेढ़ महीने पहले भूख से तीन बच्चों की मौत पर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इन्कार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाई कोर्ट जाने की सलाह दी. सवाल भी पूछा कि दिल्ली से संबंधित इस मामले में आप हाई कोर्ट क्यों नहीं गए. इस पर याचिकाकर्ता ने कहा कि भुखमरी से मौतें दिल्ली ही नहीं पूरे देश में होती हैं. मगर, सुप्रीम कोर्ट ने इस तर्क को स्वीकार नहीं किया.दरअसल वकील मनीष पाठक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कहा था कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चो तक मुफ्त में राशन की होम डिलीवरी की जाए. उन्होंने कहा था कि अगर गरीबों को वोट का अधिकार है तो फिर राशन का क्यों नहीं. मगर सुप्रीम कोर्ट ने दलीलों को ठुकराते हुए भुखमरी से बच्चों की मौत की याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया.
भुखमरी से 3 बच्चियों की मौत : पी. चिदंबरम ने कहा- मनेरगा और खाद्य सुरक्षा कानून की सरकार ने अनदेखी की

गौरतलब है है कि जुलाई में दिल्ली के मंडावली में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत भूख से ही होने की खबर सामने आई थी. दो बार हुए पोस्टमार्टम में एक ही बात सामने आई कि मौत भूख से हुई. लाल बहादुर शास्त्री और  जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए गए थे.रिपोर्ट में कहा गया था कि बच्चियों के शरीर में अन्न का एक दाना भी नहीं मिला.
भुखमरी से मौत - अब कौन है दिल्ली का 'बॉस', जवाब दे...
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीन बच्चियों की कुपोषण से मौत के सवाल पर कहा था कि ''दिल्ली सरकार हर हाल में मानती है कि हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम हर हाल में लोगों की हालत को ठीक करें, लोगों का खयाल रखें, चाहे इलाज के लिए, चाहे गरीबी के लिए हो, भुखमरी के लिए हो. मानता हूं कि बिल्कुल सरकार की ज़िम्मेदारी है. 

वीडियो-भूख से ही हुई तीन बहनों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बात साफ 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
दिल्ली में भूख से 3 बहनों की मौत के केस पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार,याची से कहा-हाई कोर्ट क्यों नहीं गए
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com