लॉक डाउन के दौरान वर्चुअल सुनवाई के बाद फिजिकल हियरिंग के बजाय हाइब्रिड सुनवाई कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई बंद कर दी. SCBA (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एकतरफा बताते हुए चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की बेंच ने मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले में न्यायिक पक्ष पर ज्यादा कुछ नही किया जा सकता है. इसलिए प्रशासनिक तौर पर ही कदम उठाए जा सकते हैं.
SC ने OTT प्लेटफार्म का कंटेंट नियंत्रित करने के मामले में HC की सुनवाई पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के हाइब्रीड सुनवाई के लिए जारी SOP पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस तरह के मामले में फैसला नही करता है तो उसके सामने विरोध करने के सिवा और कोई चारा नही है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लोन मोरेटोरियम और नहीं बढ़ेगा
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन SCBA के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट खुद को कानून से ऊपर मानता है तो हम भी कानून को हाथ मे ले सकते हैं. क्योंकि मौजूदा हालात में हमारे पास इसके सिवा और कोई चारा नही है. सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय किशन कौल ने SCBA के रुख पर टिप्पणी की कि ऐसा रवैया आपको कहीं नहीं पहुंचाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं