विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

अमृतसर के अजनाला में पुलिस और बाबा सूरत सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट

अमृतसर के अजनाला में पुलिस और बाबा सूरत सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट
नई दिल्ली: अमृतसर के अजनाला में पुलिस और बाबा सूरत सिंह के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में अजनाला के डीएसपी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, कुछ लोगों को भी पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान चोट आई है। बाबा सूरत सिंह सज़ा पूरी होने के बाद भी जेल में बंद खालिस्तानियों की रिहाई के लिए अनशन पर हैं। इनके समर्थन में बाबा के समर्थकों की ओर से एक जुलूस निकाला जाना था। लेकिन इस से पहले ही पुलिस ने कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ पुलिस से उलझ पड़ी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमृतसर, अजनाला, पंजाब पुलिस, बाबा सूरत सिंह, Amritsar, Ajanala, Punjab Police, Baba Surat Singh