विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2013

सुनील लोहारिया हत्याकांड : मुख्य आरोपी से संपर्क में थे पुलिस कमिश्नर

मुंबई: मुंबई से सटे नवी मुंबई में 16 फरवरी को हुई बिल्डर सुनील कुमार लोहारिया हत्याकांड के शक के घेरे में खुद नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर भी आ रहे हैं।

मामले के मुख्य आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि वह लगातार पुलिस कमिश्नर के संपर्क में बना हुआ था।

नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान 105 बार आरोपी सुरेश बिजलानी से बातचीत की थी।

सीनियर इंस्पेक्टर से भी 114 बार बात की गई। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से इस बात का ख़ुलासा हुआ।

नवी मुंबई में दिन दहाड़े हुए बिल्डर सुनील कुमार लोहारिया हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है।

अब मृतक का परिवार जो सबूत दिखा रहा है उससे नवी मुंबई पुलिस के मुखिया एके शर्मा ही सवालों के घेरे में नजर आ रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सिर्फ सीडीआर ही नहीं सीसीटीवी फुटेज भी है जिसमें वह मामले के एक आरोपी आर्किटेक्ट अनुराग गर्ग के साथ घूमते दिख रहे हैं।

मामले के मुख्य आरोपी बिजलानी के कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड के मुताबिक नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर शर्मा के साथ चंद महीनों में ही उसकी 105 बार जबकि मामले के मुख्य जांच अधिकारी सीनियर इंस्पेक्टर राव साहब सरदेसाई के साथ 114 बार बात हुई।

इस मामले में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एमैनुअल अमोलिक और दो शूटरों सहित एक स्थानीय बिल्डर को भी हिरासत में लिया गया है जबकि दो मुख्य आरोपी अनुराग गर्ग और सुरेश बिजलानी केस मुंबई क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर होते ही फरार हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील लोहारिया हत्याकांड, Sunil Lohariya Murder Case, मुख्य आरोपी, पुलिस कमिश्नर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com