विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2014

सुनंदा की मौत के मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई

सुनंदा की मौत के मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय स्थिति में हुयी मौत के मामले की जांच गुरुवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई। सुनंदा करीब एक हफ्ता पहले दिल्ली के एक लक्जरी होटल में मृत पाई गई थी।

सूत्रों ने बताया कि इस बहुचर्चित मामले से जुड़े 'विभिन्न पहलुओं' पर गौर करते हुए इसे अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।

सुनंदा की मौत की जांच कर रहे अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) ने मंगलवार को पुलिस को निर्देश दिया था कि हत्या या आत्महत्या पहलू से मामले की जांच करें। इसके पहले आटोप्सी रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह के रूप में 'जहर' का जिक्र किया गया था।

52 वर्षीय सुनंदा पिछले शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पाई गई थी। इसके एक दिन पहले ही थरूर के साथ कथित संबंध को लेकर उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ ट्विटर पर विवाद हुआ था।

पुलिस को दी रिपोर्ट में एसडीएम ने कहा कि परिवार के किसी सदस्य ने मौत के पीछे कोई गड़बड़ी होने का संदेह नहीं जताया था। एसडीएम ने सुनंदा के भाई, पुत्र, थरूर और उनके स्टाफ के बयान दर्ज किए थे।

सूत्रों ने बताया कि आटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर चोट के कई निशान थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनंदा की आत्महत्या, सुनंदा पुष्कर की मौत, जांच क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस, Sunanda Pushkar, Death Of Sunanda Pushkar, Crime Branch Inquiry, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com