विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2012

मेरठ में दारोगा को छात्रों ने गोली मारी

मेरठ: मेरठ में छात्रों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े को राकने लिए पहुंचे एक सब-इंस्पेक्टर को छात्रों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मेरठ के भावनपुरा थाने की हसनपुर चौकी में तैनात एसआई आनंद पाल शहर के एक होस्टल में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं।

उन्हें सूचना मिली कि उनके होस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो रहा है। आनंद जब मामले को सुलझाने के लिए वहां पहुंचे, तो झगड़ रहे छात्रों में से कुछ ने उन पर ही गोलियां दाग दी। घटना के बाद गोली चलाने वाले छात्र हवा में फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए।

आनंद पाल को तीन गोलियां लगी हैं और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेरठ के एसएसपी के मुताबिक एसआई पर गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दारोगा पर फायरिंग, सब इंस्पेक्टर को गोली मारी, मेरठ, Sub Inspector Shot, Police Man Shot At Meerut
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com