विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

आगरा में पार्किंग विवाद में महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीटा

आगरा में पार्किंग विवाद में महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीटा
आगरा में एक दुकानदार ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर महिला सब-इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में पार्किंग को लेकर हुए कथित विवाद में एक महिला सब-इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी गई। सब-इंस्पेक्टर भुवनेश्वरी देवी फिरोजाबाद जिले में तैनात हैं। वह आगरा में अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने अस्पताल गई थीं, जहां एक दुकानदार से कार पार्किंग को लेकर उनकी बहस हो गई।

इसके बाद दुकानदार और उसके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर महिला अफसर पर धावा बोल दिया और आगरा सदर बाजार इलाके में सरेआम उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आगरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा, वहां कुछ लोगों ने महिला सब इंस्पेक्टर के साथ बुरा बर्ताव किया और गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें थाने लाया गया तो वहां भी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मैं तो हमेशा से ही... बिहार के 'सुपरकॉप' लांडे ने क्यों दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर बताई वजह
आगरा में पार्किंग विवाद में महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीटा
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार होने से लेकर CM पद छोड़ने तक, पढ़ें केजरीवाल के मामले में कब-कब क्या हुआ
Next Article
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार होने से लेकर CM पद छोड़ने तक, पढ़ें केजरीवाल के मामले में कब-कब क्या हुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com