विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2020

दिल्ली में अमित शाह की रैली में सीएए-विरोधी नारा लगाने पर छात्र की पिटाई

उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहकर भीड़ का ध्यान वापस पाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि छोड़ दीजिए उसे, छोड़ दीजिए उसे. सुरक्षाकर्मी जल्दी जाकर उसे सुरक्षित बचाइए.

दिल्ली में अमित शाह की रैली में सीएए-विरोधी नारा लगाने पर छात्र की पिटाई
अमित शाह की रैली में छात्रों की पिटाई
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक चुनावी जनसभा में सीएए विरोधी नारा लगाने पर भीड़ ने 21 वर्षीय एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट की. जब शाह रविवार शाम बाबरपुर क्षेत्र में चुनावी सभा में सीएए के बारे में बात कर रहे थे तभी छात्र ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ नारे लगाए. मंत्री ने अपने भाषण के दौरान हंगामा देखा तो उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से छात्र को छुड़ाने के लिए कहा. उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहकर भीड़ का ध्यान वापस पाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि छोड़ दीजिए उसे, छोड़ दीजिए उसे. सुरक्षाकर्मी जल्दी जाकर उसे सुरक्षित बचाइए.

Delhi Polls 2020: 'शाहीन बाग' को चुनावी हथियार बनाने के लिए BJP ने बनाया यह प्लान

मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने युवक के बारे में कोई जानकारी होने और पिटाई की घटना से इनकार किया. पुलिस ने बताया कि युवक को आवासीय पते की जानकारी देने और उसके परिवार को सूचित करने के बाद छोड़ दिया गया. अधिकारी ने यह भी बताया कि उक्त छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र है और दक्षिण दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ रहता है. कल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया. इस बीच, पंजाब सरकार ने कहा कि यात्रियों में घातक कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थर्मल सेंसर लगाए गए हैं.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com