कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की गिरफ़्तारी और उन पर पुलिस बल का इस्तेमाल करने का मुद्दा गरमाता जा रहा है।
मामले में दख़ल को लेकर आज यूनिवर्सिटी के छात्रों ने राज्यपाल से मुलाक़ात की। राज्यपाल ने उनसे सोमवार तक का वक़्त मांगा है। छात्रों ने राज्यपाल से यूनिवर्सिटी के कुलपति को हटाने मांग की है।
इससे पहले आज यूनिवर्सिटी के हज़ारों छात्र−छात्राओं ने बारिश में भीगते हुए राज्य सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। छात्र पुलिस पर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
दरअसल 28 अगस्त को यूनिवर्सिटी की एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं