नोएडा−ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से एक स्कूल बस हादसे का शिकार हुई है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा सेक्टर के विश्व भारती स्कूल का है। स्कूल की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें छह से ज्यादा बच्चे और टीचर घायल हो गए। इस हादसे में एक बच्चे का हाथ कट गया। घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए एम्स लाया गया, लेकिन जैसा अभिभावक चाहते थे, वैसा इलाज करने से एम्स ने मना कर दिया, जिसके बाद बच्चे को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा−ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस हादसों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है, जिससे स्कूलों की लापरवाही की बात को बल मिलता है। वहीं देश के नामी अस्पतालों में से एक दिल्ली के एम्स में संसाधनों की कमी का मामला भी इस घटना से सामने आया है।
सड़क हादसे में एक हाथ कट जाने वाले बच्चे को इलाज के लिए एम्स में लाया गया था। इलाज के दौरान एम्स प्रशासन ने बताया कि उसके पास ऐसे संसाधन नहीं हैं कि बच्चे के हाथ का इलाज किया जा सके। इसके बाद घायल बच्चे को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं