विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

गुड़गांव : बर्थडे पार्टी में डांस करने को लेकर झगड़ा, छात्र की पीट-पीटकर हत्या

गुड़गांव : बर्थडे पार्टी में डांस करने को लेकर झगड़ा, छात्र की पीट-पीटकर हत्या
प्रतीकात्मक चित्र
गुड़गांव: हरियाणा के गुड़गांव में बर्थडे पार्टी में डांस करने और गाने बजाने को लेकर हुए विवाद में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि सुभाष नगर इलाके में सोमवार को एक जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी। पार्टी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) का छात्र रोहित और अन्य लोग मौजूद थे।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हवा सिंह ने कहा कि पार्टी में गाने-बजाने और डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। कुछ लोग अपनी पसंद के गाने पर डांस करना चाहते थे। इन लोगों ने रोहित से डांस फ्लोर से हटने के लिए कहा, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई।

पुलिस ने कहा कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और रोहित को हॉकी और सरियों से पीटा गया। छात्र को बेहोशी की हालत में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव, छात्र की हत्या, हरियाणा, बर्थडे पार्टी, Gurgaon, Student Killed, Haryana, Birthday Party