इंदौर:
16 वर्षीय स्कूली छात्रा को पिस्तौल के बल पर अगवा करके उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उतारने और उसके आधार पर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पुलिस महकमे को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि सप्ताहभर में यह दूसरी बार है, जब शहर के किसी उपनिरीक्षक को आपराधिक वारदात में कथित रूप से शामिल होने के लिए बदमाशों के साथ हवालात के अंदर पहुंचते देखा गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि स्कीम नंबर 71 क्षेत्र में रहने वाली छात्रा को उपनिरीक्षक रामकिशोर शिवहरे ने 5 सितंबर की रात पिस्तौल दिखाकर अगवा किया। रामकिशोर ने छात्रा को उस समय अगवा किया, जब वह अपने घर के पास एक युवक से बात कर रही थी। इसके बाद उसे जबरन एक कमरे में ले जाकर मोबाइल के कैमरे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची गईं। इस कमरे में दो महिलाएं और तीन बच्चे भी थे। सूत्रों के मुताबिक चंदन नगर थाने में पदस्थ 45 वर्षीय पुलिसकर्मी की इस करतूत में दो बदमाशों ने उसका साथ दिया। बदमाशों की पहचान संजय ठाकुर और विजय शर्मा के रूप में की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं