विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2016

तेज भूकंप से पाकिस्तान में 6 की मौत, उत्तर भारत में भी महसूस किए गए तेज झटके

तेज भूकंप से पाकिस्तान में 6 की मौत, उत्तर भारत में भी महसूस किए गए तेज झटके
भूकंप के झटके से श्रीनगर में क्षतिग्रस्त हुए एक घर की तस्वीर
इस्लामाबाद / नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर समेत देश के अनेक हिस्सों में आज 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप का झटका 10-15 सेकंड तक महसूस किया गया। इसका केंद्र अफगानिस्तान और तजाकिस्तान के सीमाई क्षेत्र में हिंदूकुश पर्वतमाला में 236 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का झटका खबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत के अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्रों में महसूस किया गया।

राजधानी इस्लामाबाद में लोग दहशत के चलते घरों से बाहर निकल आए और वे प्रार्थना करते देखे गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि खबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पांच लोगों की मौत हो गई तथा गिलगित-बाल्टिस्तान के दिआमेर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रांतीय राजधानी पेशावर में 28 लोगों के घायल होने की खबर है।
 

इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और उत्तराखंड समेत समूचे उत्तर भारत में भी महसूस किए गए। दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों, दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की सेवा थोड़ी देर के लिए रोक दी गई। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए।

पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भयानक भूकंप आया था, जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी। (इनपुट एजेंसियों से)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com