
कई पाकिस्तानी और सऊदी चैनलों का जम्मू-कश्मीर में अनधिकृत प्रसारण. तस्वीर : महबूबा मुफ्ती
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी और सउदी चैनलों का अनधिकृत प्रसारण
केंद्र सरकार ने राज्य की महबूबा सरकार से इन चैनलों पर बैन करने को कहा
सूचना-प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राज्य के मुख्य सचिव से बात की
राठौर ने बताया कि सरकार ने राज्य को परामर्श भेजा है. उन्होंने कहा कि अनधिकृत चैनलों पर केंद्र इस तरह का परामर्श नियमित तौर पर भेजता है.
उन्होंने कहा, 'जब भी ऐसी कोई खबर सामने आती है तो हम उस पर ध्यान देते हैं. ऐसी घटनाओं के बारे में रिपोर्ट मांगना हमारा काम है. कार्रवाई की जा रही है.' यहां एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर में जिलाधिकारी या अधिकृत सरकारी अधिकारी को केबल ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके उपकरण जब्त करने का अधिकार है.
मंत्री उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि सउदी अरब तथा पाकिस्तान समेत जाकिर नाइक के प्रतिबंधित पीस टीवी समेत करीब 50 चैनल 'भारत विरोधी' प्रचार में लिप्त हैं और कश्मीर में निजी केबल नेटवर्क के जरिए बगैर किसी जरूरी मंजूरी के कथित तौर पर इनका प्रसारण किया जा रहा है.
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अगुवाई में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार है.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं