संगीन अपराधों के आरोपियों के चुनाव लड़ने पर लगाई जाए रोक : एसवाई कुरैशी

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि यह उचित वक्त है कि देश में लंबे अरसे से लंबित चुनाव सुधारों को किया जाना चाहिए

संगीन अपराधों के आरोपियों के चुनाव लड़ने पर लगाई जाए रोक : एसवाई कुरैशी

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • कहा- राजनीति के अपराधीकरण से सख्ती से निपटा जाना चाहिए
  • अदालत ने संगीन आरोप तय कर दिए हैं तो चुनाव लड़ने पर रोक लगे
  • वीरप्पा मोइली की किताब ‘द व्हील ऑफ जस्टिज’ का विमोचन
नई दिल्ली:

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने बुधवार को सुझाव दिया कि जिन लोगों के खिलाफ ‘जघन्य’ आपराधिक मामले हैं, उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा देनी चाहिए.

वर्ष 2010 से 2012 तक सीईसी रहे एसवाई कुरैशी ने कहा कि यह उचित वक्त है कि देश में लंबे अरसे से लंबित चुनाव सुधारों को किया जाना चाहिए. पूर्व कानून मंत्री एवं कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की किताब ‘द व्हील ऑफ जस्टिज’ के विमोचन के मौके पर आयोजित चर्चा के दौरान कुरैशी ने कहा कि चुनाव सुधार से संबंधित 40 प्रस्ताव लंबित पड़े हैं.

VIDEO : राजनीतिक दलों की सुधार की मंशा नहीं

उन्होंने कहा कि राजनीति के अपराधीकरण से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बलात्कार, डकैती, हत्या और अपहरण जैसे जघन्य मामले, जिनमें पांच साल की सजा का प्रावधान है और अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं, उसके आरोपियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com