
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा- राजनीति के अपराधीकरण से सख्ती से निपटा जाना चाहिए
अदालत ने संगीन आरोप तय कर दिए हैं तो चुनाव लड़ने पर रोक लगे
वीरप्पा मोइली की किताब ‘द व्हील ऑफ जस्टिज’ का विमोचन
वर्ष 2010 से 2012 तक सीईसी रहे एसवाई कुरैशी ने कहा कि यह उचित वक्त है कि देश में लंबे अरसे से लंबित चुनाव सुधारों को किया जाना चाहिए. पूर्व कानून मंत्री एवं कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की किताब ‘द व्हील ऑफ जस्टिज’ के विमोचन के मौके पर आयोजित चर्चा के दौरान कुरैशी ने कहा कि चुनाव सुधार से संबंधित 40 प्रस्ताव लंबित पड़े हैं.
VIDEO : राजनीतिक दलों की सुधार की मंशा नहीं
उन्होंने कहा कि राजनीति के अपराधीकरण से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बलात्कार, डकैती, हत्या और अपहरण जैसे जघन्य मामले, जिनमें पांच साल की सजा का प्रावधान है और अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं, उसके आरोपियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं