विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

पीएम मोदी पर राहुल गांधी के प्रहार को लेकर अमित शाह बोले- 'आलू की फैक्ट्री पर ही ध्यान दें वह'

पीएम मोदी पर राहुल गांधी के प्रहार को लेकर अमित शाह बोले- 'आलू की फैक्ट्री पर ही ध्यान दें वह'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें सलाह दी कि वह राष्ट्रीय महत्व वाले गंभीर मुद्दों पर टिप्पणी करने से परहेज करें और 'आलू की फैक्ट्री' लगाने जैसे मुद्दों पर ही ध्यान दें.

अमित शाह ने कहा, 'राहुल गांधी को बड़े मुद्दों पर बोलने की जगह आलू की फैक्ट्री पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'उन्होंने (राहुल ने) जो कहा वह देश के सामने है'.

बीजेपी अध्यक्ष का इशारा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जमीन बनाने की कोशिशों के तहत किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी के एक भाषण की तरफ था.

राहुल ने अपने भाषण में कहा था, 'मैं किसानों के लिए आलू की फैक्ट्री नहीं खोल सकता.' उन्होंने इसके लिए माफी मांगते हुए कहा था कि वह तो विपक्ष के नेता हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने 'आलू की फैक्ट्री' खोलने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का वादा किया था.

कांग्रेस के 46 वर्षीय उपाध्यक्ष के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने खूब चुटकियां ली थी.

अमित शाह ने राहुल गांधी पर यह कटाक्ष एक संवाददाता सम्मेलन में किया. इसमें उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी नीत सरकार पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने का विपक्ष का आरोप बिल्कुल गलत है. उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार के लिए राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल शब्दों की भी निंदा की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, राहुल गांधी, आलू की फैक्ट्री, सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल, नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश चुनाव, Amit Shah, Rahul Gandhi, Aloo Ki Factory, Surgical Strikes, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com