विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

धर्म संसद में दिए गए बयान 'हिंदुओं के शब्द’ नहीं : हरिद्वार हेट स्पीच मामले पर बोले RSS चीफ

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुओं के शब्द नहीं थे. भागवत ने कहा कि अगर मैं कभी कुछ गुस्से में कहता हूं, तो यह हिंदुत्व नहीं है.

धर्म संसद में दिए गए बयान 'हिंदुओं के शब्द’ नहीं : हरिद्वार हेट स्पीच मामले पर बोले RSS चीफ
धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुत्व नहीं : संघ प्रमुख (फाइल फोटो)
नागपुर (महाराष्ट्र):

राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को कहा कि हाल में ‘धर्म संसद' (Dharma Sansad) नामक कार्यक्रम में दिए गए कुछ बयान ‘‘हिंदुओं के शब्द'' नहीं थे और हिंदुत्व (Hindutva) का पालन करने वाले लोग उनके साथ कभी सहमत नहीं होंगे. वह लोकमत के नागपुर संस्करण की स्वर्ण जयंती के अवसर पर लोकमत मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक व्याख्यान शृखला में ‘हिंदुत्व और राष्ट्रीय एकीकरण' विषय पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुओं के शब्द नहीं थे. भागवत ने कहा कि अगर मैं कभी कुछ गुस्से में कहता हूं, तो यह हिंदुत्व नहीं है.

संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘यहां तक कि वीर सावरकर ने कहा था कि अगर हिंदू समुदाय एकजुट और संगठित हो जाता है तो वह भगवद् गीता के बारे में बोलेगा न कि किसी को खत्म करने या उसे नुकसान पहुंचाने के बारे में बोलेगा.''

READ ALSO: RSS के प्रोग्राम में प्रणब मुखर्जी को बुलाने के लिए 'घर वापसी' पर काफी तैयारी करके गया था : मोहन भागवत

देश के ‘हिंदू राष्ट्र' बनने के रास्ते पर चलने के बारे में भागवत ने कहा, ‘‘यह हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में नहीं है. आप इसे मानें या न मानें, यह हिंदू राष्ट्र है.'' उन्होंने कहा कि संघ लोगों को विभाजित नहीं करता बल्कि मतभेदों को दूर करता है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस हिंदुत्व का पालन करते हैं.''

वीडियो: हेट स्पीच को लेकर मुस्लिमों के खिलाफ हिंदू संगठन भी सुप्रीम कोर्ट में

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com