IIT की फीस में होगी बढ़ोतरी? संसदीय स्टैंडिंग कमेटी ने माना 300 फीसदी फीस वृद्ध‍ि का सुझाव

IIT की फीस में होगी बढ़ोतरी? संसदीय स्टैंडिंग कमेटी ने माना 300 फीसदी फीस वृद्ध‍ि का सुझाव

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्‍ली:

इंजीनियरिंग की पढ़ाई-लिखाई के लिए दुनिया भर में माने जाने वाले IIT में तकरीबन 300 फीसदी फीस बढ़ाने का सुझाव संसदीय स्थायी समिति ने स्वीकार कर लिया है, लेकिन आखिरी फैसला IIT काउंसिल को ही करना है, जिसकी प्रमुख देश की मानव संसाधन विकास मंत्री हैं। सुझाव में IIT की फीस 90,000 से 3 लाख रुपये करने की बात है।

इससे पहले एक संसदीय समिति ने IIT और IIM के विस्तार और वहां सीटों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया। अपनी 274 वीं रिपोर्ट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय पर संसद की स्थायी समिति ने कहा है कि आईआईटी और आईआईएम का विस्तार इन संस्थानों के विकास के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कमेटी ने उम्मीद जताई कि IIT और IIM सीटों की संख्या तथा समय-समय पर संकाय को बढ़ाएंगे तथा और छात्रों को स्थान देंगे। कमेटी ने एचआरडी मंत्रालय से तत्काल नए संस्थानों की स्थापना करने और सुनिश्चित करने को कहा है कि देरी से इन संस्थानों में शिक्षण, शोध और अन्य सुविधाओं पर असर नहीं पड़े।