विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

कोलकाता : 'आठ मंज़िला' इमारत जितनी ऊंची दुर्गा प्रतिमा के लिए मची भगदड़

कोलकाता : 'आठ मंज़िला' इमारत जितनी ऊंची दुर्गा प्रतिमा के लिए मची भगदड़
88 फुट लंबी इस दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए मची भगदड़ में 11 घायल हुए
कोलकाता: कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान एक पंडाल में भगदड़ मचने से 11 लोग घायल हो गए हैं।  यह घटना रविवार की है जब दक्षिण कोलकाता के देशाप्रिया पार्क में लगी अब तक की सबसे बड़ी दुर्गा प्रतिमा (88 फुट लंबी) को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे।

सुरक्षा संबंधी कारणों से पुलिस ने फिलहाल प्रतिमा दर्शन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। पंडाल की तरफ बढ़ रही भारी भीड़ की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी और शहर के पुलिस चीफ सुरजीत कर पुराकायस्था और वरिष्ठ अफसरों की टीम को पंडाल पहुंचने के लिए मेट्रो का सहारा लेना पड़ा।

'नियमों का पालन किया गया'

सुरजीत ने बताया  कि भीड़ बहुत ज्यादा थी जिसे संभालने के लिए आयोजकों ने उचित कदम नहीं उठाए थे। हालांकि आयोजकों ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने हर तरह के नियमों का पालन किया है लेकिन यह भी सच है कि इतनी भीड़ आ जाएगी इसका अंदाज़ा नहीं था।

इस सबसे बड़े दुर्गा पंडाल तक पहुंचने के लिए कई लोगों ने कालीघाट के लिए मेट्रो का सहारा भी लिया जिसकी वजह से इस अंडरग्राउंड सर्विस में भी काफी बाधा पैदा हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता दुर्गा पूजा, देशाप्रिया पार्क, दुर्गा प्रतिमा स्थापना, पंडाल में भगदड़, Kolkata Durga Puja, Deshapriya Park, Durga Idol, Stampede At Kolkata
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com