अहमदाबाद में एक महिला की जासूसी को लेकर छिड़ी जुबानी जंग तेज होती जा रही है। कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने आज नरेंद्र मोदी को 'साहेबज़ादा' कहा है। इससे पूर्व राहुल गांधी को मोदी 'शहजादा' कहकर पुकारते रहे हैं।
दरअसल, एक महिला की अवैध जासूसी से जुड़े मामले में गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह की एक कथित सीडी में एक साहेब के कहने पर महिला की जासूसी की बात सामने आई है। मनीष तिवारी ने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनकी तरफ इशारे में यह बात कही है।
इस मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस को मेरी लोकप्रियता हजम नहीं हो रही। लेकिन दिलचस्प बात है कि महिला या उसके परिवार से बारे में कोई शिकायत नहीं हई, उल्टा पिता ने बेटी की निगरानी के बारे में खुद दरख्वास्त देने की बात मानी है।
उधर, बीजेपी ने सफाई दी है कि महिला को खतरा था इसलिए उसके पिता की मांग पर उसकी निगरानी की गई। बीजेपी की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि क्या महिला या फिर उसके पति या फिर उसके पिता ने कुछ कहा तो फिर कांग्रेस क्यों इस मसले पर कूद रही है।
इस बीच महिला के पिता ने बयान जारी कर कहा है कि उनके कहने पर ही उनकी बेटी को निगरानी में रखा गया, लेकिन कांग्रेस ने इस मामले को महिला की निजी आजादी के हक से जोड़ दिया है और कहा है कि मोदी सरकार ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया।
दो खोजी वेबसाइटों कोबरापोस्ट और गुलैल ने 15 नवंबर को दावा किया था कि गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और मोदी के करीबी सहायक अमित शाह ने ‘साहब’ के इशारे पर एक महिला की अवैध निगरानी का आदेश दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं