विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2013

महिला जासूसी मामला : लड़की के पिता ने कहा, जांच की जरूरत नहीं

महिला जासूसी मामला : लड़की के पिता ने कहा, जांच की जरूरत नहीं
नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

2009 में जिस महिला की गुजरात सरकार ने निगरानी करवाई थी, उसके पिता ने राष्ट्रीय महिला आयोग को खत लिखा है। इस खत में उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस बारे में गुजरात सरकार से जो अनुरोध किया था, उसकी जानकारी उनकी बेटी को भी थी।

उन्होंने गुजरात राज्य महिला आयोग को भी खत लिखा है। उनका कहना है कि लड़की इस मामले में कोई जांच नहीं चाहती है। पिता चाहते हैं कि इस मामले को इस तरह सार्वजनिक तौर पर ना उछाला जाए।

लड़की के पिता ने कहा है कि चूंकि मामला निजी था इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मौखिक दरख्वास्त की थी। उनका कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ उनके पुराने रिश्ते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, गुजरात, नरेंद्र मोदी, जासूसी मामला, महिला की जासूसी, Amit Shah, Narendra Modi, Snooping Row, Stalking Row, Woman Stalking Row
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com