विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2013

श्रीनगर : आतंकियों ने दो जवानों पर की फायरिंग, एक शहीद

हमले के बाद सर्च ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाकर्मी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घटना के दौरान सीआईएसएफ के जवान नाज सिनेमाघर के बाहर सब्जी खरीद रहे थे। नाज सिनेमाघर शहर के मध्य में स्थित लाल चौक से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित है।
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के नाज सिनेमाघर के नजदीक सीआईएसएफ के जवानों पर सुबह गोलीबारी की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सीआईएसएफ के एक घायल जवान की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल एक अन्य जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पैदलयात्री एवं दुकानदार हड़बड़ा कर भागने लगे।

वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

घटना के दौरान सीआईएसएफ के जवान नाज सिनेमाघर के बाहर सब्जी खरीद रहे थे। नाज सिनेमाघर शहर के मध्य में स्थित लाल चौक से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित है। कश्मीर में अलगाववादी हिंसा के चलते 1990 की शुरुआत में नाज सिनेमाघर को बंद कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर में फायरिंग, सीआईएसएफ, जवानों पर फायरिंग, नाज सिनेमा, CISF, CISF Personnel Firing Incident, Militants, Naaz Cinema, Srinagar