श्रीनगर में सघन आबादी वाले हब्बा कडाल इलाके में आग लगने के कारण कुछ मकान जलकर खाक हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर:
श्रीनगर में सघन आबादी वाले हब्बा कडाल इलाके में आग लगने के कारण कुछ मकान जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों के मुताबिक, हब्बा कदाल इलाके में एक घर में आग लगी जो धीरे-धीरे अन्य घरों में फैल गई। इस घटना में अब तक तीन घर जलकर खाक हो गए और आग की लपटों ने अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया। अग्निशमन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन काफी संकरी गलियों के कारण आग पर काबू पाने में काफी कठिनाई हुई। पूरे इलाके में घर एक दूसरे से काफी नजदीक में बने हुए हैं और ये काफी पुराने भी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीनगर, आग, हब्बा कदाल