श्रीनगर:
श्रीनगर के मैसूमा इलाके में एक मस्जिद के बाहर हुए बम विस्फोट में प्रमुख धार्मिक नेता और जमियत-ए-अहली हदीस प्रमुख मौलवी शौकत अहमद शाह मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए शाह को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। विस्फोट दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ। विस्फोट में एक अन्य युवक मुनीर अहमद मीर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि विस्फोट के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि उग्रवादियों ने मस्जिद के पिछले हिस्से के समीप एक साइकिल में आईईडी लगाया था। इसी जगह पर शाह जुमे की नमाज की अगुवाई करते थे। पूर्व में भी उनकी जान लेने के कई प्रयास हो चुके थे। शाह अलगाववादी राजनीति में सक्रियता से शामिल थे और जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक के काफी करीबी थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीनगर, विस्फोट, शौकत अहमद शाह