विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

एथलीट धरमवीर के भी डोप टेस्‍ट में नाकाम रहने की अटकलें, रियो की फ्लाइट नहीं पकड़ी

एथलीट धरमवीर के भी डोप टेस्‍ट में नाकाम रहने की अटकलें, रियो की फ्लाइट नहीं पकड़ी
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली: रियो ओलंपिक से पहले भारत का डोप शर्मिंदगी का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा और अब ऐसे संकेत हैं कि 200 मीटर के धावक धरमवीर सिंह पिछले महीने प्रतिस्पर्धा के भीतर हुए टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए हैं.

ओलंपिक में 36 साल बाद क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले पुरुष फर्राटा धावक बने धरमवीर ने कल रात रियो की फ्लाइट नहीं ली.ऐसी अटकलें हैं कि 11 जुलाई को बेंगलूर में इंडियन ग्रां प्री मीट के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा लिये गए उनके ए नमूने में अनाबालिक स्टेरायड पाया गया है.नाडा या भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है .

धरमवीर को कल रियो रवाना होना था लेकिन उसे रुकने के लिये कहा गया है .सूत्रों ने कहा कि नाडा ने उससे पूछा है कि क्या वह अपने बी नमूने की जांच कराना चाहता है और उसके पास प्रक्रिया पूरी करने के लिये सात दिन का समय है.बी नमूना भी पाजीटिव पाये जाने पर उसका ओलंपिक से बाहर रहना तय है और ऐसे में दूसरा अपराध होने के कारण उस पर आठ साल का प्रतिबंध भी लग सकता है .उसे 2012 में अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में 100 मीटर की दौड़ का स्वर्ण पदक गंवाना पड़ा था जब उसने जरूरी डोप टेस्ट नहीं दिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com