विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

राहुल गांधी की पदयात्रा में दिखा पीएम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर जेल जाने वाला शख्‍स

राहुल गांधी की पदयात्रा में दिखा पीएम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर जेल जाने वाला शख्‍स
सहारनपुर: असहनशीलता के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब खुद सवालों के घेरे में हैं। कल यूपी के सहारनपुर में पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ भड़काऊ भाषण देने वाले इमरान मसूद मौजूद थे। ये वही इमरान मसूद हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि वो नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी काट देंगे। उस समय नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। इस पर मसूद को गिरफ़्तार करके जेल भी भेजा गया था। मसूद को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है

पदयात्रा के दौरान इमरान मसूद का राहुल गांधी के साथ खड़े होना चर्चा का विषय बना हुआ है। पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ इमरान की मौजूदगी के बाद उनका कहना है कि 'मैं सांप्रदायिक नंबर एक नहीं हूं। मैंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है, लेकिन बीजेपी में कई लोग ऐसे हैं जो द्वेषपूर्ण बयानबाजी करते हैं और माफी भी नहीं मांगते।'

पिछले साल अप्रैल में मसूद के बयान से कांग्रेस ने दूरी बना ली थी। खुद राहुल गांधी ने सहारनपुर में रैली में प्रचार भाषण में स्‍थानीय उम्‍मीदवार इमरान के भाषण को अस्‍वीकृत करते हुए कहा था कि 'विपक्ष के बारे में स्‍थानीय उम्‍मीदवार ने कठोर शब्दों का प्रयोग किया है। यह कांग्रेस का तरीका नहीं है।'

मसूद लोकसभा चुनावों में सहारनपुर से कांग्रेस के उम्‍मीदवार थे, जिन्‍हें बीजेपी उम्‍मीदवार ने हरा दिया था। इस बयानबाजी के चलते गिरफ्तार होने के बाद मसूद को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

दरअसल, लोकसभा चुनावों में उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्‍त के बाद राहुल की पदयात्रा को राज्‍य में पार्टी में दोबारा जान फूंकने की दिशा में देखा जा रहा है। यूपी में वर्ष 2017 में चुनाव होने वाले हैं। इस पदयात्रा के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर भी गन्‍ना किसानों की समस्‍याओं को लेकर हमले किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, सहारनपुर, इमरान मसूद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, Rahul Gandhi, Saharanpur, Imran Masood, PM Narendra Modi, UP 2017 Elections