विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2017

अब मोबाइल से कर सकेंगे विमान के टिकट की बुकिंग, स्पाइसजेट ने की शुरूआत

अब मोबाइल से कर सकेंगे विमान के टिकट की बुकिंग, स्पाइसजेट ने की शुरूआत
स्पाइसजेट ने यात्रियों को मोबाइल फोन से भुगतान की सुविधा दी है
नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान की ओर एक और बढ़ाते हुए विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपने ग्राहकों को मोबाइल फोन से भुगतान करने की सुविधा देने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने एचएसबीसी इंडिया के साथ भागीदारी की है.

इस सुविधा के जरिये बजट विमानन कंपनी अपने यात्रियों को मोबाइल फोन से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराएगी. स्पाइसजेट ने अपनी वेबसाइट पर भुगतान विकल्प के रूप में यूनिफाइड भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) पेश किया है.

कंपनी ने बयान में कहा कि इस एकीकरण के जरिये स्पाइसजेट के यात्रियों को अपने विशिष्ट यूपीआई पहचान मसलन वचरुअल भुगतान पते के जरिये एयरलाइन की वेबसाइट से की गई सभी बुकिंग्स का भुगतान कर सकेंगे. यह भुगतान समाधान एचएसबीसी बैंक ने स्पाइसजेट के नेटवर्क पर शुरू किया है. इससे यात्रियों को मोबाइल हैंडसेट के जरिये ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी.


(इनपुट भाषा से भी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com